जी-20 सम्मेलन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन

एडीएम ओपी बुनकर को बनाया नोडल अधिकारी
उदयपुर 12 नवंबर। लेक सिटी उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर को जी-20 शेरपा सम्मेलन का आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा पूरे उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही है। सम्मेलन के लिए कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने स्वयं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति को गठन किया है। सम्मेलन की व्यवस्थाओं व समन्वय के लिए गठित हुई समिति निर्णतार कार्य करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी। आदेश के तहत अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, यूआईटी, एयरपोर्ट व अन्य विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!