जी-20 शेरपा बैठक-संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर कलक्टर ने लगाया प्रतिबंध

उदयपुर, 30 नवंबर। उदयपुर जिले में आगामी 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक प्रस्तावित जी-20 शेरपा की बैठकों के आयोजन के तहत देश-विदेश के विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है।
जारी आदेशानुसार अतिविशिष्ट जनों की मौजूदगी में आयोजित बैठकों की संवदेनशीलता देखते हुए तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने  उदयपुर शहर में होटल फतह प्रकाश, होटल लीला, उदयविलास जेटी, होटल लेक पैलेस व शिल्पग्राम के आस-पास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में समस्त प्रकार की ड्रोन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। आदेशानुसार यह प्रतिबंध एक दिसंबर से 8 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
–000–
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 30 नवंबर। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्रों को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते हैं। उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत दो हजार रूपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) प्रदान किए जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की ओर से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है।
–000–
 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी
उदयपुर, 30 नवंबर। उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को मुस्लिम विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गई। फाउंडेशन द्वारा खांजीपीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों को सरकारी और गैर सरकारी स्त्रोतो से मिलने वाली छात्रवृत्ति के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस आयोजन में फाउंडेशन के जाहिद मोहम्मद मंसूरी, विद्यालय प्राचार्य नासिर हुसैन,तनवीर चिश्ती आदि ने छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न छात्रवृत्तियों के पोर्टल के बारे में और उन्हे भरने का तरीका बताया। इस दौरान तनवीर चिश्ती ने अपने कंप्यूटर सेंटर से छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन को निःशुल्क सेवा के रूप में उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!