जी-20 के संयुक्त सचिव आज से उदयपुर में

उदयपुर, 30 नवंबर। जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू गुरुवार 1 दिसंबर को वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां 4 से 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जी-20 शेरपा मीटिंग की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने श्री नायडू की इस यात्रा के मद्देनजर समन्वय एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है।
ओम बिरला 2 को उदयपुर में
उदयपुर, 30 नवंबर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार 2 दिसंबर को प्रातः 8.30 बजे वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर डूंगरपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष पुनः अपराहन 3.45 बजे उदयपुर आएंगे और कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। वे शाम 4.30 बजे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेेंगे तथा इसी दिन शाम 6.55 पर वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!