उदयपुर 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में गौवंश को लम्पी से बचाने व नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है। जिले में अब लम्पी स्किन डिजीज का प्रकोप को काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया गया है। जिले मंे अब तक 73049 पशु संक्रमित हुए जिनमें से 39958 पशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। शेष रोगी पशुआंे का भी विधिवत् उपचार चल रहा है जो कि पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे। गत 7 दिनों मे कुल 1715 से भी कम पशु संक्रमित हुए हैं।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सूर्यप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओ एवं भामाशाहों के सार्थक प्रयासों से रोग पर नियंत्रण पाया जा सका है। प्रचार-प्रसार अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि वर्तमान मे अब तक संभाग मे 679953 पशुओं मे इस रोग के बचाव का टीका लगाया जा चुका है। उदयपुर जिले में अब तक 92543, चित्तौड़गढ़ जिले मे 117621, डुंगरपुर जिले मे 62135, बांसवाड़ा जिले में 237400, राजसमन्द जिले में 19100 तथा प्रतापगढ़ जिले में 151154 पशुओं को इस रोग से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।
जिले मे अब तक 39958 पशु पूर्ण रूप से स्वस्थ
