जिले भर में आयोजित हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

प्रतापगढ़ 3 जून। जिलेभर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जनसुनवाई में अधिकारियों ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पहुंचकर आमजन की जनसमस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों की स्टाॅल लगाकर अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं जनसमस्याओं को पंजीकृत किया। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने भाग लिया। इसी तरह से द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होगा।

मदरसा बोर्ड के सचिव ने किया औचक निरीक्षण

          प्रतापगढ़ 3 जून। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव सैय्यद मुकर्रम शाह द्वारा प्रतापगढ़ जिले में औचक निरीक्षण किया, जिसमें मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकिकरण योजना के अन्तर्गत जिले के चयनित मदरसा तालिमुल कुरआन, बजरंगगढ़ के नवीन भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसके कार्य की  गुणवत्ता की जाँच की एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही मदरसा कमेटी के सदर एवं सचिव द्वारा माल्यार्पण एवं साफा बान्धकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

पांच दिवसीय निःशुल्क एसटी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर

प्रतापगढ़, 3 जून। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय द्वारा प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से 6 जून से 10 जून तक पांचत दिवसीय निःशुल्क एसटी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रतापगढ़ तहसील में 7 जून को सेमली पठार व टीमरवा, 8 जून को रोहनखेड़ा व टीला, 9 जून को रानपुर व सीतामगरी एवं 10 जून को पीपलीखेड़ा व सेमलोप में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चिकित्सा दल व डाॅक्टर्स द्वारा जांचकर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

बीजारोपण के कार्य को अभियान के रूप में

चलाने के लिए कार्मिको को दिया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़, 3 जून। प्रादेशिक वन मंडल में शुक्रवार को वन विश्रांति गृह में फ्रंटलाईन कार्मिक वनरक्षक, सहायक वनपाल का एक दिवसीय बिजारोपण का प्रशिक्षण रखा गया, जिसमें उपवन संरक्षक सुनील कुमार व सहायक वन संरक्षक दारासिंह राणावत ने सभी उपस्थित कार्मिकों को विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2022 से 10 जून 2022 तक बीजारोपण के कार्य को अभियान के रूप में चलाने के लिए कार्मिको को प्रशिक्षण दिया।

उपवन संरक्षक ने बताया कि इस वर्ष बीजारोपण अभियान को दो चरणों में पुरा किया जायेगा। पहला चरण वर्षा ऋतु से पहले एवं दुसरा चरण वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के साथ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के बीजों का बिजारोपण करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई तथा इस वर्ष लगभग 15 से 20 दिन पहले वन एवं वृक्षारोपण क्षेत्रों में बिजारोपण प्रारंभ करने का निर्णय लेकर वन विभाग प्रतापगढ़ में एक नई पहल की शुरूआत की है। इसके पीछे तकनीकी कारण यह है की बीजों को प्रथम बरसात अर्थात् प्री मानसुन की हर एक बुंद का पुरा लाभ मिल सके।

उपवन संरक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया की 5 जून से ही वानिकी कार्य के लिए तन-मन और पुर्ण तैयारी के साथ लग जाना हैं। इस वर्ष प्रतापगढ वन मण्डल के अधीन 6 रेंजों में कुल 80 कार्य स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 3200000 बीजों का बिजारोपण किया जायेंगा। वन कार्मिको एवं वन श्रमिको को 4 पाॅकेट वाला सीड बैग उपलब्ध करवाकर उचित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 4 प्रजाती के बीज एक साथ रख कर एक बार में उचित स्थल पर उचित प्रजाती के बीज जैसे -नदी नाले वाले क्षैत्र में अर्जुन, बहेड़ा, करंज, खजुर, जामुन इत्यादि एवं ढ़लान वाले क्षैत्र में आॅवला, खैर, बेर, बांस, सहजना इत्यादि एवं पहाड़ी क्षैत्र में कडाया, चुरैल, खिरनी, रांेज, खैर, नीम इत्यादि का बिजारोपण किया जा सकेगा। इसके बाद सहायक वन संरक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण का समापन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!