जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम सभागार में
उदयपुर, 25 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के दिशा निर्देशानुसार शुक्रवार 26 अगस्त को महिला समानता दिवस पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाडि़या रंगमंच नगर निगम सभागार में आयोजित होगा इसके नोडल अधिकारी जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक होंगे। वहीं समस्त ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके नोडल अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी होंगे। जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिला स्तरीय आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्यों के लिए नगर निगम आयुक्त व यूआईटी सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम पंचायत तक ऑनलाइन जुड़ेंगे:
जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग व्यवस्था के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से ब्लॉक व ग्राम पंचायत को जोड़कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों संवाद करवाया जाएगा और लघु फिल्म पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा ।
लाभार्थियों को मिलेगी राहत:
इस कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी वितरित किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान तथा उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को आमंत्रित कर प्रेरणात्मक उद्बोधन करवाया जाएगा। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों में भी महिला समानता विषय पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी।