जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


कलक्टर ने एग्रीकल्चर इन्फ्रा फण्ड में बैंकों को ऋण देने के दिए निर्देश
उदयपुर, 20 जुलाई। जिले में बैंकिंग कार्यों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने एग्रीकल्चर इन्फ्रा फण्ड में बैंकों को ऋण देने के निर्देश दिये। इस योजना में सरकार के द्वारा 9015 करोड़ के प्रावधान किया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना में वेयर हाउस, साइलोज, पेक हाउस, शीत श्रखला, पकाई केन्द्र, प्राथमिक पं्रसंसकरण केन्द्र आदि शामिल है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कृषि जोत छोटी होने के कारण किसान मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों को जाते है, इसलिए उन्हे रोकने के लिए डेयरी पर ऋण दिया जाना चाहिए। जिससे वे इसका व्यापार कर सके। अभी जिले में मात्र 250 गांवों से ही दूग्ध का संग्रहण होता है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिये। जिला अग्रणी प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक राजेश आर जैन ने बताया कि मार्च 2021 में जिले की कुल जमाएं रूपये 32948 करोड़ थी, जो मार्च 2022 में रुपये 3115 करोड़ की वृद्धि के साथ रुपये 36063 करोड़ हो गई, जो कि 9.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता हैं। इसी तरह जिले के अग्रिमों में मार्च 2021 तक कुल अग्रिम  20091 करोड़ रुपये थे जो मार्च 2022 में 2151 करोड रुपये की वृद्धि के साथ 22242 करोड़ रुपये हो गई।  जो 10.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। श्री जैन ने बताया कि वार्षिक साख योजना में पिछले वर्ष 5047 करोड़ के लक्ष्यों के विरूद्व 7475 करोड़ के लक्ष्य अर्जित किये गये जो कि 150 प्रतिशत है।
मार्गदर्शी बैंक के रवीन्द्र सुराणा ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना तथा इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में बैंकों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। सुराणा ने बताया कि सरकारी योजनाओं में लम्बित आवेदनों का शीघ्रता शीघ्र निस्तारण करें। नाबार्ड के शशि कमल शर्मा ने पीएलपी 2022-23 पर सभी बैकों से सुझाव देने को कहा जिससे पीएलपी तेैयार की जा सके। साथ ही सभी योजनाओं के लम्बित प्रकरणों, अधिक से अधिक केसीसी करने पर जोर दिया।
बैठक में एसबीआई के मुख्य प्रबन्धक अविनाश, श्रीमती नीता सोलंकी, हरिसिंह गहलोत, बीओबी के डीआरएम अनादी भट्ट, आईसीआईसीआई बैंक के सहायक महाप्रबन्धक अभिषेक शर्मा, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबन्धक आषुतोश कुमार, परियोजना प्रबन्धक एनयूएलएम शैल सिंह सोलंकी, परियोजना प्रबन्धक एनआरएलएम अनिल पहाडि़या, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती मंजु माली, पशुपालन के डॉ.एम.एल.धाकड, यूनियन बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सत्यवीर सिंह, परियोजना प्रबन्धक गिरीश भटनागर, इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना के संजय जोशी, मार्गदर्शी बैंक के मोहन जाखड़ आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!