भीलवाड़ा, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक स्तर एवं तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ गोयल ने जनसुनवाई में आए छात्रवृत्ति संबंधी प्रकरण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को तुरंत जांच कर राहत दिलवाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने, सड़क डामरीकरण, नाम परिवर्तन, पेंशन, रास्ता खुलवाने, पेयजल, बिजली, छात्रवृत्ति, विशेष योग्यजन पेंशन, कचरा निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।
आमजन के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण करते हुए कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को एडीएम डॉ गोयल द्वारा जांच के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न स्थानों व मसलों से जुड़े कुल 70 से अधिक प्रकरणों में सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को इनमें परिवादी की शिकायत पर शीघ्र निराकरण करने के आदेश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों में प्रभावी एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव बुढ़ानिया, उपखंड अधिकारी श्री विनोद कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री इंद्र कुमार संचेती, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारू, उप श्रम आयुक्त श्री करण सिंह यादव, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता श्री सुनीत कुमार, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व परिवादी मौजूद रहे।