प्रतापगढ़ 20 अक्टूबर। जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार की जा रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में कई शिकायतों का हाथों-हाथ निराकरण हुआ एवं कई जन समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय एवं वीसी के माध्यम से जुड़े उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एक प्रार्थी द्वारा कन्यादान योजना में पुत्री के लिए सहायता राशि के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रार्थी को बताया कि बजट प्राप्त होते ही उन्हें सहायता राशि उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा एक प्रकरण में बच्चों के भरण-पोषण के लिए वृद्ध महिला उपस्थित हुई इस पर जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया और उनकी समस्या का समाधान किया।
फसल खराबे के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य में उन्होंने कृषि विभाग से कहा कि वह काश्तकारों को किए गए सर्वे की रसीद आवश्यक रूप से दें ताकि उन्हें शीघ्र भुगतान हो सके। बंद पड़े बिजली के कनेक्शन के बिल के एक प्रकरण पर उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कृषि यंत्र के लिए बीपीएल परिवार के एक व्यक्ति ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि उन्हें कृषि यंत्र के लिए अनुदान नहीं मिला इस पर जिला कलक्टर ने कृषि विभाग से अनुदान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सामली पठार के सरपंच ने आवास स्वीकृति का आवेदन पत्र दिया इस अवसर पर विकास अधिकारी को स्वीकृत कार्यों की सूची सरपंच को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।जिला कलक्टर ने इस अवसर पर अन्य प्राप्त आवेदन पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को ही आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्रता शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इसके अलावा एक प्रार्थी के चिंरजीवी व जनाधार कार्ड योजना का लाभ दिलाने, एक संरपच ने विद्यालय में स्टॉफ की कमी व सड़क बनाने, एक महिला ने रजिस्ट्री रूकवाने को लेकर आवेदन किया, एक महिला ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाम्बूखेड़ा की जमीन से अतिक्रमण हटवाने व बाउण्ड्री बॉल बनवाने के लिए आवेदन किया तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देष देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में एक परिवादी ने अध्यापक द्वारा मजदुर का पैसा दिलाने, एक परिवादी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत द्वितीय किष्त जारी करवाने, गोमाना के एक परिवादी ने रास्ता खुलवाने, खेड़ी कुण्डाल मोतीपुरा सरकारी जमीन पर मृत पषुओ को डालते उस जमीन पर पषु डालने के लिए अन्य व्यक्ति द्वारा रोकने पर पांबद कराने व प्रतापगढ़ वार्ड नम्बर 8 में पेयजल नल धीरे-धीरे से फ्रेसर आ रहा उसे सही करवाने संबंधित जनसुनवाई में प्रकरण मिले जिसे त्वरीत कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए।
जनसुनवाई में जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने जिला कलक्टर से पंचायतराज विभाग के तहत नवीन ग्राम पंचायतों के निमार्ण के सभी कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियांे से कहा कि जिन नवीन ग्राम पंचायतांे में निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ वहां आज ही तत्काल प्रारंभ कर फोटोग्राफस् के साथ सूचना भिजवाने के निर्देष दिए।
प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राजस्थान संपर्क पोर्टल, जिला कलक्टर की दैनिक जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रों लंबित आवेदन पत्रों पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी तथा जनसुनवाई में आमजन उपस्थित रहे।
—
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोई भी भूमि का क्रय-विक्रय नहीं करें-तहसीलदार
राजकीय प्रयोजनार्थ उज्जरदारी आवष्यक सूचना
प्रतापगढ़ 20 अक्टूबर। कार्यालय तहसीलदार एवं दण्ड नायक कार्यपालक मजिस्टेªट प्रतापगढ़ के हाजा से जरिये प्रतिलिपी आवेदन क्रमांक 114 एवं 115 दिनांक 11.01.2022 तथा 73 दिनांक 02.09.2022 के द्वारा जारी फर्जी नकले संपरिवर्तन आदेष मिषल संख्या 187/2013 फैसल दिनांक 26.07.2013 डिस्पेच क्रमांक 854-57 दिनांक 26.07.2013 एवं मिषल संख्या 207/2014 फैसल दिनांक 19.05.2014 डिस्पेच क्रमांक 610-13 दिनांक 19.05.2014 अन्तर्गत वर्णित भूमियां राजस्व ग्राम बनेडिया खुर्द की आराजी संख्या 239/466 रकबा 0.17 हैक्टर तथा आराजी संख्या 239/493 रकबा 0.11 हैक्टर कृषि भूमियों को अकृषि (आवासीय) प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरकरण के संबंध में कतिपय वाद विवाद दर्षित रिकार्ड पाये जाने से इन प्रतिलिपियों के आधार पर राजकीय पक्ष में पड़ने वाले प्रतिकुल प्रभावों को रोकना होगा।
तहसीलदार प्रतापगढ़ सतीष पाटीदार ने बताया कि राजस्व ग्राम बनेडिया खुर्द की आराजी संख्या 239/466 रकबा 0.17 हैक्टर तथा आराजी संख्या 239/493 रकबा 0.11 हैक्टर कृषि भूमियों को अकृषि (आवासीय) प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरकरण के संबंध कार्यालय हाजा स्तर पर कोई रिकार्ड दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तथा उक्त संपरिवर्तन आदेषों के आधार पर निष्पादित नामान्तरकरण संख्या 646 दिनांक 01.02.2022 एवं 647 दिनांक 01.02.202 के अनुसार राजस्व रिकार्ड में दर्ज किस्म आबादी के विषय में कार्यालय हाजा स्तर से अपील विरूद्ध नामान्तरकरण कार्यवाहीयां सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई है तथा उक्त फर्जी संपरिवर्तन आदेषों को प्राप्त करने के लिए दर्ज प्रतिलिपी आवेदन संख्या 114 एवं 115 दिनांक 11.01.2022 तथा 73 दिनांक 02.09.2022 तथा जारी फर्जी नकले संपरिवर्तन आदेष मिषल संख्या 187/2013 फैसल दिनांक 26.07.2013 डिस्पेच क्रमांक 854-57 दिनांक 26.07.2013 एवं मिषल संख्या 207/2014 फैसल दिनांक 19.05.2014 डिस्पेच क्रमांक 610-13 दिनांक 19.05.2014 के संबंध में आरोपी कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाहियों प्रस्तावित की गई है तथा उक्त कृत्य को करने एवं कराने के आरोपी व्यक्तियों के विरूद्ध एक प्राथमिकी संख्या 480/2022 पुलिस थाना प्रतापगढ़ में दर्ज हो जैरे कार्यवाही है।
तहसीलदार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उपरोक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोई भी व्यक्ति उक्त दस्तावेजों के आधार पर किसी भी प्रकार का अन्तरण बेचान क्रय-विक्रय करता है अथवा कराता है अथवा उक्त दस्तावेजों का किसी भी रूप में उपयोग करता है तो उनके गुण दोषो के लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। इसमें कार्यालय की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी।
—
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 2 नवम्बर को
प्रतापगढ़ 20 अक्टूबर। जिला परिषद प्रतापगढ़ की साधारण सभा की बैठक 02 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रट सभागार प्रतापगढ़ में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि बैठक का आयोजन एजेण्डा के अनुसार आयोजीत की जायेगी व अधिकारी एजेण्डा के अनुसार पूर्व तैयांरियों के साथ उपस्थित रहेंगे।