जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने किया समस्याओं का समाधान

तय समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करें सभी अधिकारी-कलेक्टर
उदयपुर 20 अक्टूबर। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का तय समय सीमा में निस्तारण कर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और संतुष्टिजनक तरीके से उनका समाधान किया जाए। कलेक्टर ताराचंद मीणा गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों को सुन कर समस्याओं का समाधान कर रहे थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए परिवादियों की पीड़ा सुनी और सम्बंधित अधिकारियों से बात की। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई कक्ष में एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 166 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके संबंध में कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तुस्थित जानते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए इस प्रकार के मामले
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, शमसान एवं कब्रिस्तान की भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करने, कोरोना संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि दिलाने, सिटी बस संचालन, पट्टा सम्बन्धी प्रकरण, सड़क निर्माण की मांग, गंदे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण, लैंड कन्वर्जन सहित विभिन्न प्रकार के मामले सामने आए। सलुम्बर उपखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की एक शिकायत पर कलेक्टर ने तुरन्त उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वल्ल नगर उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण की एक शिकायत पर सात दिवस में अतिक्रमण हटा कर अवगत कराने के लिए कहा।
श्मशान एवं कब्रिस्तान की भूमियाँ अतिक्रमण से मुक्त हो – कलेक्टर
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को श्मशान एवं कब्रिस्तान की भूमियों पर अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त प्रकरणों को संतुष्टिजनक तरीके से निस्तारित कर अवगत कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम (शहर) प्रभा गौतम, उपखंड अधिकारी गिरवा सलोनी खेमका, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) दीपक वसीटा,जिला रसद अधिकारी सी डी चारण, एसई एवीवीएनएल के आर मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!