जिला स्तरीय जनसुनवाई में वर्षों पुरानी समस्याओं से मिली राहत

उदयपुर 18 अगस्त। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे एवं सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, बीसीएमओ, सीबीईओ आदि वीसी के माध्यम से अपने-अपने ब्लॉक्स से जुड़े। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में एक-एक परिवादी को इत्मीनान से अपने पास बैठा कर उसकी समस्या को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों से मामलों में संबंधित उपखंड अधिकारी से बात की और त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
तसल्ली से हुई जनसुनवाई:
गुरुवार को हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए परिवादियों के पहुँचते ही उन्हें पहले क्रमांक नंबर आवंटित किये गए और फिर कुर्सियों पर व्यवस्थित रूप से बाहर बैठाया। इसके बाद हर परिवादी को बारी-बारी कलेक्टर से मिलने बुलाया गया और तसल्ली से उसकी समस्या सुनी गई। कई मामलों में नियमों में संशोधन या सुधार की गुंजाइश होने पर कलेक्टर ने परिवादियों को राज्य स्तर पर मामले को संज्ञान में लाकर समाधान करवाने हेतु आश्वासन दिया।
शिकायतों का हुआ समाधान:
जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन जिले के विभिन्न इलाकों से अपनी समस्याएं लेकर आए। इनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटाने, पट्टे की अनुमति जारी करने, स्वीकृति विपरीत निर्माण कार्य हटवाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, पानी और बिजली कनेक्शन देने, आराजी में नाम जुड़वाने, नक्शा ऑनलाइन करते समय रही त्रुटियों को दुरुस्त करवाने, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराने, कन्वर्जन सहित अन्य प्रकार के 115 मामले कलेक्टर द्वारा सुने गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!