मोनिका व महेन्द्रवर्धन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का गौरव
उदयपुर, 14 नवंबर। 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित हुए विभिन्न खेलों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बड़गांव के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। कुड़ो प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में मोनिका गायरी तथा छात्र वर्ग मेें महेन्द्रवर्धन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए बड़गांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने इन खिलाड़ी प्रतिभाओं को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। सरपंच शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए हाल ही में राजीव ग्रांधी ग्रामीण ओलंपिक का सफल आयोजन करवाया है और ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाएं अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वन्दना गिलुंडि़या ने इन बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने में शारीरिक शिक्षिका लता गहलोत की सराहना की। विद्यालय की छात्रा मनीषा मेघवाल एवं वन्दना वैरागी क्रमशः 17 व 19 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तथा कुणाल व्यास का 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता मंें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय टीम में चयन किया गया। इस अवसर पर बड़गांव उपसरपंच श्रीमती मीनाक्षी सुथार, वार्ड पंच श्रीमती निशा व्यास सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।