चित्तौड़गढ़, 31 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ( DWSM ) एवं अटल भू जल मीटिंग का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई और समयबद्ध स्वीकृति जारी कराने, निविदा एवं कार्यदेश हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वार्षिक लक्ष्यों के शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु सघन मॉनिटरिंग, आईईसी गतिविधियों में कार्य को सुधार करने, सभी 100% एफएचटीसी वाले गांवों की सफलता की कहानी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्कूल आंगनबाड़ी में पेयजल के बारे में चर्चा के दौरान कम्युनिटी कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। श्योजीराम (अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव DWSM, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव भू जल विभाग), गजेंद्र सिंह पालावत ( जिला सलाहकार WSSO), श्रीराम सैनी एचआरडी सलाहकार डीपीएमयू एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत एकीकृत सहायक एजेंसी (ISA) योगेश कुमार सहित , जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित थे।
पानी के बिल 5 तक जमा होंगे
सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि पानी के बिल जमा कराने हेतु विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय पाडनपोल, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर या किसी भी ई-मित्र कियोस्क स्थापित होकर कार्यरत है। बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। बिल जमा नहीं कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद किया जा सकेगा। यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो कनिष्ठ अभियन्ता (पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रताप नगर) कार्यालय में सम्पर्क करें।
चित्तौड़गढ़, 1 नवम्बर। चित्तौड़गढ़ शहर के सभी उपभोक्ता पानी के बिल की राशि या बकाया राशि 5 नवम्बर तक जमा करा सकेंगे। पहले आखिरी तिथि 30 अक्टूबर थी।
सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि पानी के बिल जमा कराने हेतु विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय पाडनपोल, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर या किसी भी ई-मित्र कियोस्क स्थापित होकर कार्यरत है। बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। बिल जमा नहीं कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद किया जा सकेगा। यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो कनिष्ठ अभियन्ता (पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रताप नगर) कार्यालय में सम्पर्क करें।