जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 17 नवंबर को

उदयपुर, 10 नवंबर। जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे राजस्थान सम्पर्क आई.टी. केन्द्र के सभागार में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता ने बताया कि बैठक के दौरान सतर्कता समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर नियमानुसार त्वरित समाधान करने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उन्हांेने सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। विभागाध्यक्ष के बैठक में अनुपस्थित रहने की सूचना बैठक से पूर्व भिजवाने के भी निर्देश प्रदान किए गए हैं।

समावेशी विकास के लिए कोष का हुआ गठन
उदयपुर, 10 नवंबर। राज्य में अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग यथा जैन, सिक्ख, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, पारसी के कल्याणार्थ राज्य में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आधारभूत संरचना विकास एवं वक्फ संपत्ति संरक्षण योजना लागू की गई हैं। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए विकास कोष का गठन किया हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुशबू शर्मा ने बताया कि जिले में स्थित वक्फ भूमि, सार्वजनिक भूमि पर बने कब्रिस्तान, मदरसों एवं स्कूलों की चारदीवारी बनाने का कार्य अल्पसंख्यक समावेशी विकास कोष के माध्यम से होगा। जन सहभागिता के तहत राज्य की वक्फ संपत्तियों के संरक्षण एवं विकास योजना के तहत जिले में स्थित वक्फ संपत्तियों का संरक्षण एवं विकास, पूर्व में स्थित, निर्मित वक्फ संपत्तियों का अनुरक्षण व मरम्मत कार्य होगा। 90 प्रतिशत राज्यांश व जन सहभागिता हिस्सा राशि 10 प्रतिशत होगी। योजनाओं के लिए प्रस्ताव कार्यालय में 30 नवम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे।

अल्पसंख्यकों की छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथियां निर्धारित
उदयपुर, 10 नवंबर। वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर शैक्षणिक उन्नयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं बेगम हजरत महल के लिए 15 नवम्बर, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए 30 नवम्बर 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं।

संभाग स्तरीय अमृत हाट 24 से
उदयपुर, 10 नवंबर। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक भंडारी दर्शक मण्डप (गांधी ग्राउण्ड) परिसर में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इस हॉट मे महिला स्वयं सहायता द्वारा उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु लगभग 120 स्टॉल लगाई जाएगी।

बैठक 16 को
उदयपुर, 10 नवंबर। उद्योग संबंधी विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक 16 नवंबर सुबह 11.30 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति की सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने दी।

जीपीएफ की ऑनलाइन कार्यशाला 15 को
उदयपुर, 10 नवंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा लॉन्च नये पोर्टल एसआईपीएफ वर्जन 3.0 पर जीपीएफ एवं राज्य बीमा सम्बन्धी समस्त प्रकरणों का निस्तारण माह दिसंबर 2022 से ऑटोमेशन प्रोसेस के तहत् किया जाना निर्धारित है। जिला कार्यालय के उदयपुर शहर क्षेत्र की उपनिदेशक  श्वेता तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र से संबंधित विभागों के लिए एसआईपीएफ पोर्टल वर्जन 3.0 संबंधित प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन कार्यशाला 15 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के मध्य आयोजित होगी।
जिला कार्यालय उदयपुर ग्रामीण के उपनिदेशक मोहम्मद रऊफ ने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल वर्जन 3.0 पर समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य जैसे बीमा ऋण, स्वत्त्व, घोषणा-पत्र, जीपीएफ आहरण, अंतिम भुगतान, एनपीएस विड्रॉवल रिपेमेन्ट, नॉमिनेशन, चालान अपडेशन संबंधी विस्तृत जानकारी देने हेतु ऑनलाइन कार्यशाला 15 नवंबर को दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य आयोजित होगी।
इस ऑनलाइन कार्यशाला का लिंक संबंधित विभाग या कार्यालय की ई-मेल आई.डी. पर भेज दिया जाएगा। कार्यशाला में समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भाग लेना अनिवार्य है।

गठिया व जोड़ दर्द रोग के निदान के बारे में दी जानकारी
उदयपुर, 10 नवंबर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उमरड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गठिया व जोड़ दर्द रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के डेविडसन के मुख्य एडिटर, प्रिंसिपल एवं प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन ऐलसेवियर डॉ. स्टुआर्ट, एच. राल्सटन ने गठिया व जोड़ दर्द रोग निदान, परीक्षण, उपचार व जटिलताएं के बारे में बताया। उन्होंने समेटाईड, आर्थराईटिस, स्पोनडिस्द्रा, आर्थराईटिस रोग के बारे में बताया तथा किये गये अनुसंधान के साथ रोग के उपचार के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान रोग निदान से रक्त परीक्षण, एक्सरे व एमआरआई जांच, डीएमएआरडी आदि का भी उपचार में महत्व बताया। प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेश गोयल ने भी विचार रखे। प्रोफेसर डॉ. जे.के. छापरवाल ने डॉ. राल्सटन का परिचय दिया व कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। गठिया विशेषज्ञ डॉ. सोहन गोयल ने भी उपयोगी जानकारी दी। आभार डॉ. चन्द्रा माथुर ने जताया।

अक्टूबर के खाद्यान्न वितरण की अवधि 15 तक बढ़ाई
उदयपुर, 10 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से माह अक्टूबर 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि माह के अंत में पोस मशीनों में सॉफ्टवेयर अपडेशन के दौरान तकनीकी समस्याओं के दृष्टिगत लाभार्थियों की सुविधार्थ यह अवधि बढ़ाई गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!