जिला कलक्टर ने लिया कोठारी नदी पर पुलिया की क्षति का जायजा

भीलवाड़ा, 2 दिसंबर। केशव हॉस्पीटल के पास कोठारी नदी पर निर्माणाधीन पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी शुक्रवार को मौके पर पहुचें और क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लिया। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने नगर विकास न्यास के अधिकारी से पुलिया निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने पुलिया के क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं जाने के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन पुलिया की क्वालिटी जांच पूर्व में एमएनआईटी तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने एक बार फिर जांच करवाने की बात कही। इस दौरान नगर विकास न्यास ओएसडी रजनी माधीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!