प्रतापगढ़ 17 नवम्बर। आमजन की जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित उपखंड स्तर पर वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर प्राप्त जनसमस्याओं को एक-एक कर सुना और कई प्रकरणों में हाथों-हाथ निराकरण पाकर प्रार्थी खुश होकर लौटे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के एक दंपति उपस्थित होकर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम नहीं जोड़ने तथा रोजगार की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिला कलक्टर ने इस संबंध में जिला रसद अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और बताया कि खाद्य सुरक्षा सूची में नाम अपडेशन के लिए पोर्टल खुला है एवं शीघ्र नाम जुड़ेगा। उन्होंने रोजगार के संबंध में कहा कि वे शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार पा सकते हैं इसके लिए वे नगरपालिका में संपर्क करें। प्रतापगढ़ एवं अरनोद में मंदिर भूमि पर अतिक्रमण के एक प्रकरण में उन्होंने हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एक विशेष योग्यजन ने किराणे की नई दुकान लगाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन कर रखा है लेकिन उसे सब्सिडी नहीं मिली है इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा संबंधित बैंक से इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली और शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जनसुनवाई में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, जल संसाधन विभाग को डूब क्षेत्र का मुआवजा दिलाने, नगर परिषद क्षेत्र कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई करने, एक महिला को पारिवारिक पेंशन दिलाने एवं फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के प्रकरणों में मौके पर ही अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल चालू हो गया है, जिसमें जिले की प्रगति बहुत कम है इसलिए अधिकारी आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण, राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों, दैनिक जनसुनवाई एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायतों के बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुनील कुमार, कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेष कुमार नायक, सहायक कलेक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, राजस्थाल लोक सेवा गांरटी के विजयसिंह नाहटा, जिला स्तरीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तर से वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी जुड़े रहे।
—
प्रभारी सचिव ने की विभिन्न विभागों एवं योेजनाओं की समीक्षा की
प्रतापगढ़ 17 नवंबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने आज मिनी सचिवालय सभागार में जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा और अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा।
प्रभारी सचिव ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्य एवं पीएमकेएसवाई के कार्य ऑनलाइन इंद्राज करने सहित कम उपलब्धि वाले अधिकारियों को कार्यों की प्रगति बढ़ाने व जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से निर्धारित तिथि से पहले सभी कार्य पूर्ण करने व जिन अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि पर कार्य नहीं किया जाएगा तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बैठक में जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यों एवं योजनाओं की प्रगती की जानकारी ली। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुनील कुमार, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, कृषि विभाग के अधिकारी, पंचायतीराज विभाग, मनरेगा के अधिकारी सहित जल ग्रहण विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
—
प्रभारी सचिव शुक्रवार को लेंगे अधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़, 17 नवम्बर। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं प्रतापगढ़ जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में 18 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक फ्लेगशीप योजनाओं एवं विभागीय प्रगति पर समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित होगी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अधिकारियांे को एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में नियत समय एवं स्थान पर आवष्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है।
—
प्रभारी सचिव ’’गुड टच बेड टच’’ कार्यशाला की करेंगे अध्यक्षता
प्रतापगढ़ 17 नवम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में 18 नवम्बर को मध्याह् एक बजे आयोजित होने वाली गुड टच बेड टच आमुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बताया कि आमुखीकरण कार्यषाला में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इस कार्यशाला के लिए प्रत्येक पीईईओ स्तर से 2 प्रशिक्षु, जिले के समस्त निजी विद्यालय जिनमें छात्र-छात्राओं के संख्या 800 से अधिक है उन विद्यालयों से दो प्रशिक्षु, जिन निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या 800 से कम है, उन विद्यालयों से एक प्रशिक्षु को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करवाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा व रेखा वोरा द्वारा किया जाएगा।
—
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ
इस बार महिलाओं को भी मिलेगा मौका
प्रतापगढ़ 17 नवम्बर। एएससी जोधपुर से आये अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायुभर्ती 01/2023 की जानकारी दी जिसका ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया 7 नवम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। पहली बार महिला उम्मीद्वारों को भी अग्निवीर चयन में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट careerindianairforce.cdac.in और Indianairforce.nic.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीद्ववार अग्निवीर की भर्ती के लिए 23 नवम्बर 2022 सांय 5 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते है।
गुरूवार को भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण को लेकर छात्र-छात्राओं को भर्ती से सम्बधित जानकारी के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, राजकीय जनजाति आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रतापगढ़ मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सार्जेट तिलक राज ने बताया कि अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार जिनकी जन्मतिथि 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 (दोनांे दिनांक सहित) है, वे इस भर्ती के लिए पात्र है। उन्होंने बताया कि 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अग्रेंजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेषनल कोर्स पास उम्मीद्ववार आवेदन के पात्र है। आवेदन करने वाले उम्मीद्ववारों को 250 रूपये की फीस जमा करवानी होगी। इस दौरान वेरिफिकेषन अधिकारी रविन्द्र सिंह पँवार, सिविल प्रषासन प्रभारी तगाराम भील, कॉरर्पोरल सुरेषचन्द्र सहित अनेक अधिकारी मौजुद रहे।