जिला कलक्टर ने किया रोज़गार मेले का उद्घाटन

कुल 882 बेरोजगार युवाओं का नौकरियों में प्रारंभिक चयन सुनिश्चित

भीलवाड़ा 16 जनवरी। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग मैदान में युवाओ के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व  रोज़गार विभाग द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने मौली बंधन खोलकर किया।

जिला कलक्टर श्री मोदी ने मौके पर सभी रोजगारदाता कंपनियों की स्टाल्स पर पहुँच कर दिए जा रहे रोज़गार के अवसरों की जानकारी ली।

युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कलक्टर श्री मोदी ने अपने सम्बोधन में सभी बेरोजगार आशार्थियों को सुनहरे अवसरों को तलाशने की प्रेरणा भी दीं।

रोजगार मेले में लगभग 3900 अभ्यर्थियों ने आवेदन ( रजिस्ट्रेशन ) किया जिसमे से लगभग 1800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा  882 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन सुनिश्चित हुआ।

मेले में भाग लेने वाली प्रमुख रोजगार प्रदाता कम्पनिया संगम स्पिनर्स, संगम डेनिम, आरएसडब्लूएमएल, नितिन स्पिनर्स, मॉडर्न वूलन, चैंपियन कार, एड्रोइड इंटरनेशनल – उदयपुर, एसबीआई लाइफ, कवच सिक्योरिटी, नेक्सा मारुति, भीलवाड़ा एग्रो,    कृष्णा हॉस्पिटल आदि रोजगार की 32 स्टाल्स लगाई गई।

इस रोज़गार मेले के आयोजन से कई बेरोज़गारो को अपनी इच्छा के अनुसार रोज़गार प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश गुर्जर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री ईशांत काबरा सहित अन्य मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!