जिला कलक्टर ने अधिकारियों से की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

प्रतापगढ़ 6 जून। जिले में चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणा, सम्पर्क पोर्टल, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों से राहत एवं लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली व उन्होंने अधिकारियों से विस्तार से पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में विभागों में चलाई जा रही फ्लैगशिप योजना व बजट घोषणा के तहत कार्यो एवं महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की पीपीटी के माध्यम विभागवार समीक्षा कर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से जिले में अमृत सरोवर तलाब के निर्माण करने एवं विद्यालयों में मनरेगा के माध्यम से कार्य करवाने, विद्यालय में पेयजल के लिए कनेक्षन, बिजली व विद्यालय से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पोषण वाटिका के लिए होर्टिकल्चर विभाग से बीज उपलब्ध कराने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना व जिले में डेगूं व मलेरिया के मरीज बरसात में नही बढ़े इससे पूर्व तैयारी करने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने खाद्य सामग्री के वितरण सहित खाद्य सामग्री खराब होने पर जांच कर रिर्पोट भिजवाने व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने के प्रस्ताव भिजवा दिए गए उसकी जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सिलोकोसिस योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, पालनहार योजना में बच्चों का सत्यापन करने व छात्रवृति योजना एवं जनाधार कार्ड योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने श्हारी क्षेत्र में संचालित इन्दिरा रसोई योजना के तहत प्रतापगढ़ शहर में तीन नई इन्दिरा रसोई का संचालन कृषि उपज मण्डी के पास, नीमच नाका व काॅलेज के वहां संचालित करने, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में लाभार्थी का सत्यापन करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व पेयजल सहित विभिन्न विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की विस्तार से अधिकारियों से समीक्षा की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!