प्रतापगढ़,3 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक नागरिक की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अपील की कि जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है व मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो वह स्वयं ही आसानी से अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है अथवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है। उन्होने सम्बंधित अधिकारियों से स्वीप के लक्ष्यों को पूरा करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की यदि किसी व्यक्ति की आयु 17 वर्ष हो चुकी है तो वह अपने बीएलओ से संपर्क कर अग्रिम आवेदन दे सकते है ताकि अर्हता दिनांक 01 जनवरी,01 अप्रैल,01 जुलाई,01 अक्टूबर तक जब भी उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होगी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वत: ही उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। कलेक्टर ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर तक अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्रतापगढ़,3 दिसम्बर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई-दिल्ली के आमंत्रण पर प्रतापगढ़ के जाने-माने हस्तशिल्पी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विजय राजसोनी व उनके पुत्र अर्पित राजसोनी को मुख्य सभागार विज्ञान-भवन ,नई-दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 और 22 के वितरण समारोह में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ। अर्पित राजसोनी ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों से भारत के 49 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । लगातार दूसरी बार चयन समिति द्वारा चयन कर राजसोनी को विज्ञान -भवन ,नई-दिल्ली राष्ट्रीय पुरस्कार में सम्मिलित किया गया है ।महामहिम राष्ट्रपति के ग्रीन रूम में आगमन पर राज्यमंत्री रामदास अठावले ने राजसोनी द्वारा बनाई गई कृति व प्रतापगढ़ की जानी मानी थेवाकला के बारे में बताया ।