हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व
चित्तौड़गढ़। गणतंत्र दिवस 2023 पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड सहित अलग अलग स्कूलों की कुल 13 टुकड़ियों की परेड आयोजित हुई।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय ने माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष, राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहीदों की विरांगनाओं को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 53 अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग की महिला सशक्तिकरण,वन विभाग की इको ट्यूरिज्म एवं ग्रीन कवर को बढ़ाना, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि एवं उद्यान विभाग की जल एवं ऊर्जा बचत, महिला अधिकारिता एवं समेकित बाल विकास सेवाएं की वन स्टॉप सेन्टर (सखी), मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम, जॉब – वर्क योजना, जागृति- बैंक टू वर्क एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पर, राजीविका की समूहो का आजीविका संवर्धन, परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा, जन स्वास्थय अभियांत्रिक विभाग की जल जीवन मिशन विषय पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम, वन विभाग व चिकित्सा विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा महिला अधिकारिता व राजीविका की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय चुना गया।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति, सैनिक सम्मान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा आदि विषयों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ को संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट्रल एकेडमी स्कूल को द्वितीय तथा बिड़ला शिक्षा केंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष, राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एडीएम भू आवप्ति शैलेष सुराणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर कार्यालय सहित सभी दफ्तरों में हुआ ध्वजारोहण
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिला कलक्टर आवास, जिला कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। साथ ही, सभी विभाग कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।