जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झल्लारा प्रार्थीया श्रीमती नीमा पत्नी हितेश निवासी बरोडा, झल्लारा ने रिपोर्ट पेश की कि आज हमारे घर पर प्रोग्राम था। जिसमे मेरा भाई शान्तिलाल व उसकी पत्नि एंव अन्य परिजन घर पर आए थे। उसी दिन मेरे व मेरे पति हितेश के बीच घरेलु विवाद को लकर झगडा हो गया था। जिस पर मेरा भाई मौके पर आया और हम दोनो की समझाईश कराई। उसके बाद अचानक मेरे पति ने आवेश मंे आकर घर के अन्दर से चाकू लेकर मेरे भाई शान्तिलाल को जान से मारने की नियत से उसके पेट पर चाकू से हमला किया जिससे मेरा भाई घायल होकर नीचे गिर गया। उसके बाद हम परिजन शान्तिलाल को सलुम्बर हाॅस्पीटल लेकर आये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 145/2022 धारा 307,323 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मुकेष सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व सुश्री सुधा पालावत वृत्ताधिकारी वृत्त सलुम्बर के निर्देषन मंे परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी, झल्लारा मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त हितेष पिता चुन्नीलाल निवासी बरोडा, झल्लारा को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः परमेष्वर पाटीदार थानाधिकारी झल्लारा, मनोहर सिंह हैड कानि.266, प्रवीण सिंह कानि.574, गणेषाराम कानि.1048

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!