प्रतापगढ़, 5 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहागपुरा के स्काउट एसपीसी और एनएसएस के छात्रों के द्वारा 17 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष आयु के मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाचार्य विक्रम कोठारी ने बताया कि विद्यालय के करीब 300 छात्राओं ने रैली में भाग लिया एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर शनिवार के दिन उन ग्रामीणों को जिनकी उम्र 17 वर्ष से अधिक और 18 की हो गयी है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रदर्शन के दौरान प्रभारी किरणबाला रावत, मनोज कुमार, जमनालाल मेघवाल, तहसीलदार सतीश पाटीदार और बीएलओ सुपरवाइजर रमेशचंद्र मीणा, भूपेश कुमार शर्मा व मोहनलाल मीणा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
—
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिताएं
प्रतापगढ़, 5 दिसम्बर। मतदाता जागरूकता व मतदाता पंजीकरण के लिए जिलेभर में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने मतदान करने के महत्व व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के विषय पर पोस्टर बनाकर जागरूक किया।