प्रतापगढ़, 19 जनवरी। प्रतापगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित इन्द्रा गांधी सामुदायिक भवन में गुरुवार को जयवंता फांउडेशन द्वारा सम्मान समारोह एवं स्वांगत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दबंग एस०पी० श्री अमित कुमार जी एवं जिला कलक्टर महोदया डॉ. अंजलि राजोरिया थे परन्तु राजकीय कार्यों की व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर पूर्व सभापति वकिल पारसमल जैन एवं नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव मौजूद रहे।
फांउडेशन के फाउंडर एवं एम.डी. केएल. पामेचा एवं डायरेक्टर अमित कुमार पंवार ने बताया की उन लोगो का सम्मान किया है जो प्रतापगढ़ के असली हिरो जिन्होनंे कही न कही योगदान देकर नगर को उन्नति की ओर ले गये जिसमें जिले के दबंग एस०पी० अमित कुमार का सम्मान किया जाना था परन्तु परन्तु राजकीय कार्यों की वजह से उपस्थित नही होने के कारण नहीं आ सकें। साथ ही मौजूद जिनका सम्मान किया गया वे डॉ. धीरज सेन, डॉ. नितिन सुथार, डॉ. अंशुल जैन, फिजिओथेरेपिस्ट प्रतिक दवे विजय शर्मा, अध्यापक देवीलाल मीणा, महिला अधिकारिता विभाग से अनिल मेहता, राजीविका से डीपीएम भेरुलाल मीणा एवं महावीर गोवर्धन गोशाला के सदस्यों का सम्मान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सस्था के कई मेम्बरो ने भाग लिया। जिनमें राजेश गुर्जर, राहुल मीणा, गोरव गुर्जर, अशोक चौधरी, युवराज, हार्दिक अग्रवाल, दशरथ चौधरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा है।
जयवंता वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सम्मान एवं स्वागत समारोह में संस्था के एम०डी० पामेचा ने बताया कि आगामी समय में सवधर्म समाज के विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही 500-700 महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जायेगा एवं उनके बच्चो को फ्री शिक्षा की व्यवस्था की जावेगी।