उदयपुर, 29 जून। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग व टीईईआर फाउंडेशन नासिक के तत्वावधान में देश के 10 राज्यों के अनुसूचित क्षेत्रों में ‘‘पंचायतों के प्रावधान अधिनियम‘‘, 1996 (पेसा कानून) तथा ‘‘अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम‘‘, 2006 के क्रियान्वयन को लेकर अनुसंधान अध्ययन किया जा रहा है। इस संबंध में तीन सदस्यीय अन्वेषण दल 27 जून से 2 जुलाई तक उदयपुर संभाग में एफआरए के तहत गठित राज्य, जिला व उपखंड स्तरीय समिति एवं वन अधिकार समिति के सदस्यों सहित नोडल विभाग जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से संवाद कर रहा है।टीएडी आयुक्त राजेन्द्र भट्ट के साथ एनसीएसटी अध्ययन दल के प्रधान अन्वेषक मिलिंद थत्ते, सह अन्वेषक सरयू जखोटिया एवं डॉ. गजेन्द्र गुप्ता ने मुलाकात की। अन्वेषण दल ने इस बात पर जोर दिया कि वनाधिकार अधिनियम के प्रावधान 3(1) के तहत प्रत्येक गांव जहां वन भूमि है, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (सीएफआरआर) की प्रक्रिया पूरी हो। पेसा एवं वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला, ब्लॉक स्तर पर कार्मिकों की नियुक्ति एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से दावा प्रक्रिया के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए।आयुक्त ने कहा कि वे गांव जिन्हें, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिल गया है वहां ‘‘सामुदायिक वन अधिकार विकास योजना‘‘ के तहत जल संग्रहण, वृक्षारोपण, फलदार पौधे लगाने, मछली पालन, चारागाह विकास, सामुदायिक भवन, वर्कशेड, प्रसंस्करण केन्द्र इत्यादि काम करवाए जाने है। इसके लिए जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए है। साथ ही, दल द्वारा किए जा रहे अनुसंधान अध्ययन द्वारा तैयार किए गए सुझाव रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा है।बैठक के दौरान डॉ. वी.सी. गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त (प्रथम), गोविंद सिंह राणावत, अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय), जितेन्द्र कुमार पांडे, उपनिदेशक (सु.व्य.), पर्वत सिंह चुंडावत, उपायुक्त (टीएडी), डॉ. अमृता दाधीच, श्री विजय खंडेलवाल एवं डॉ. भरत कुमार श्रीमाली उपस्थित रहे।
Related Posts
-
काशी के कोतवाल बटुक भैरवनाथ के नवनिर्मित मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत 20 अप्रैल से
Udaipurviews2 minutes ago-प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 30 अप्रैल आखा तीज को 11 दिवसीय धार्मिक आयोजनों में होगा 11 कुंडीय महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा, उदयपुर जिले के हिता गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर की ... -
उदयपुर की सफाई व्यवस्था और आवारा पशु समस्या को लेकर यशवर्धन राणावत ने ज़िला कलेक्टर से की मुलाक़ात, त्वरित कार्रवाई की मांग
Udaipurviews10 minutes agoउदयपुर। शहर के पर्यटन विकास और स्वच्छता से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर यशवर्धन राणावत, जो होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष, बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष, मेवा... -
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से की शिष्टाचार भेंट
Udaipurviews12 minutes agoनई दिल्ली। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उ... -
हाड़ौती क्षेत्र के शैल चित्रों की पुस्तक का हुआ विमोचन
Udaipurviews13 minutes agoउदयपुर 05 फरवरी / इन्टेक उदयपुर चेप्टर द्वारा प्रकाशित हाड़ौती क्षेत्र के उपरमाल पठार में उपलब्ध प्रागैतिहासिक काल के शैल चित्रो पर आधारित पुस्तक का विमोचन जनार्दन राय नागर राजस्था... -
संविधान और संस्कृति पर चर्चा करने उदयपुर में जुटेंगे युवा इतिहासकार
Udaipurviews14 minutes ago-भारतीय इतिहास संकलन योजना के अंतर्गत नवम युवा इतिहासकार राष्ट्रीय संगोष्ठी उदयपुर में 8-9 को -भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे उद्घाटन उदयपुर, 5 फरव... -
इंजी. राजेंद्र डागा को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
Udaipurviews15 minutes agoउदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद के ट्रस्टी इंजी. राजेंद्र डागा को इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेण्टर, जयपुर में सम्मानित किया गया। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष...