उदयपुर, 10 अगस्त। वन विभाग के सहयोग से पर्यावरणप्रेमी और इको टूर ऑपरेटर कांतिलाल पूनमिया के नेतृत्व में शहरवासियों व प्रकृति प्रेमियों के लिए जंगल की सैर कार्यक्रम 13 से शुरू होगा।ं
पूनमिया ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त को कुंभलगढ़ अभ्यारण्य व परशुराम महादेव, 14 अगस्त को भील बेरी झरना व कुंभलगढ़ अभ्यारण्य, 15 अगस्त को फुलवारी की नाल, 19 अगस्त को सीतामाता अभयारण्य व जाखम बांध, 27 को कुभलगढ़ अभयारण्य व रणकपुर जैन तीर्थ तथा 28 अगस्त को बस्सी अभयारण्य का सशुल्क भ्रमण करवाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस भ्रमण कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन, शुल्क एवं अन्य जानकारी के लिए ट्यूर डायरेक्टर कांतिलाल पूनमिया के मोबाइल नंबर 9461048788 व 6377747041 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस माह के विभिन्न अवकाश के दिनों में प्रकृति प्रेमियों को नैसर्गिक, प्राकृतिक एवं सुरम्य स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रकृति प्रेमियों को अरावली व मेवाड़ के प्रमुख प्राकृतिक स्थल, अभ्यारण्य, झरने, ऐतिहासिक स्थल आदि का भ्रमण करवाया जाएगा।