छात्राओं को कराया भ्रमण

प्रतापगढ़एक दिसम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। शिविर प्रभारी रामकन्या कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के चौथे दिन कक्षा 9 एवं 10 की कुल 222 छात्राओं को दीपेशवर मंदिर भ्रमण पर ले जाया गयाजहां दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में छात्राओं ने अंताक्षरीड्रम सिराज आदि खेलों का आयोजन किया गया।

साथ ही प्रेरक प्रसंग व धार्मिक गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। छात्राओं को ऐतिहासिक स्थल की जानकारी दी गई तथा इसकी भव्यता एवं प्राचीनता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं द्वारा महादेव मंदिर परिसर की साफ सफाई कर कर श्रमदान किया गया। भ्रमण पर छात्राओं के साथ शिविर प्रभारी सहित स्थानीय विद्यालय की तृप्ति शर्मा व चंदा मीणा साथ रहे। भ्रमण पर छात्राओं को अल्पाहार कराया गया।

शिविर के द्वितीय सत्र में व्याख्याता दिलीप मीणा द्वारा मतदान संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालुराम मीणाऋषिकेश पालीवालसिद्धेश्वर जोशीदिलीप गुर्जरदीपक पंचोलीभुवान सिंह राठौड़सुखराम मीणादीपक कुमावतममता कुंवरश्यामा डूंगरियाज्योति जैनडाली मीणा एवं विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

शत प्रतिशत उपलब्धी पर बुथ लेवल अधिकारियों को प्रशंसा पत्र ने नवाजा

प्रतापगढ़एक दिसम्बर। विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र धरियावद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिन जिन बुथ लेवल आफिसर द्वारा लक्ष्य के मुकाबले शत प्रतिशत तथा इससे अधिक उपलब्धी प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र देने का नवाचार शुरू किया है। नवाचार के अन्तर्गत गुरुवार को तहसील धरियावद व झल्लारा के अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिये गये।यह प्रक्रिया प्रतिदिन जारी रहेगी। साथ ही बीएलओ तथा सुपरवाइजरो को प्रशिक्षण भी दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!