उदयपुर, 23 अगस्त। राज्य सरकार की छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद युवाओं में उत्साह का माहौल है। इसी चुनाव प्रक्रिया के तहत उदयपुर के राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में विभिन्न निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि निर्विरोध चुनाव परिणाम के अनुसार अनिल कटारा अध्यक्ष बने हैं जबकि सुश्री धर्मिष्ठा उपाध्यक्ष, पंकज मीणा महासचिव और राहुल कुमार संयुक्त सचिव घोषित किए गए हैं।
छात्रसंघ चुनाव 2022-23-राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2022/08/AA-uv-001-38.jpg)