छह वर्षीय बालिका का रमजान का रोज़ा 

खेरवाड़ा, रमजान का महीना बरकत, इबादत और रहमत से भरपूर होता है। इस पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में एक अलग सा सुकून का एहसास होता है। निकटस्थ गांव जवास में 6 वर्ष की उम्र में सफीना मकरानी पुत्री मोहम्मद इकरार मकरानी एवं
शामिन मकरानी (उम्र 7 ) पुत्र मोहम्मद इरफान मकरानी के द्वारा रमजान उल मुबारक का पहला रोजा रखा गया। रमज़ान, इस्लाम धर्म का एक पवित्र महीना है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करते है। रमज़ान के महीने में सुबह सूर्योदय से पहले सहरी खाकर रोज़ा रखा जाता है और शाम में इफ़्तार के समय रोज़ा खोला जाता है। दोनों बालक बालिका ने सभी भाई बहनों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!