चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, 03 दुपहिया वाहन जब्त

थाना टीडी। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कुंदन कंवरियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयव भूपेन्द्रसिंहवृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में कमलेन्द्र सिंहथानाधिकारीटीडी मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर प्रकरण संख्या 124/2022 धारा 379 मंे सेनेट्री की दुकान से रूपये चोरी के मामले में अभियुक्त दिपक पुत्र प्रकाश निवासी गमेतियों का मोहल्ला, पानेरियों की मादडी, हिरणमगरी, उदयपुर को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।पुछताछ में अभियुक्त ने सेनेट्री की दुकान से रूपये चोरी करना कबुल किया व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कुटी एक्टीवा नम्बर RJ27XS7209 को थाना हिरणमगरी सर्कल से चोरी करना बताया व इसके अलावा भी थाना हिरणमगरी सर्कल से स्कुटी व मोटरसाइकिल चोरी करना बताया । अभियुक्त से प्रकरण का माल मशरूका व घटना में प्रयुक्त स्कुटी सहीत कूल 02 स्कुटी व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
पुलिस टीमः-
01. कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी टीडी।
02. प्रताप सिंह स.उ.नि.।
03. भुपेन्द्र हैडकानि.2212।
04. सतीश हैडकानि.457।
05. नरेन्द्र कानि. 2400।
06. शान्ति लाल कानि.2289।
07. भुपेन्द्र सिंह कानि.387।
08. रविशंकर कानि.2688।
09. विवेक कानि.2726।
10. संजय कानि.2225।
11. विकास कानि.2704।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!