चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के कोटडा थानान्तर्गत दिनांक 24 सितम्बर22 को प्रार्थी चुनिया पुत्र होना निवासी नाकोला, कोटडा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13 सितम्बर 22 को सुबह मैने 10 बजे मेरे कृषि के कंुए पर जाकर देखा तो कुंए के पास केबल कटी हुई मिली तथा कुंए में लगी पानी की मोटर कोई अज्ञात व्यक्ति रात में चुरा कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 145/2022 धारा 379 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा संपति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व कुशालराम चोरडिया वृताधिकरी वृत कोटडा के निर्देशन में पवनसिंह थानाधिकारी, कोटडा मय टीम द्वारा मुखबीर की सुचना के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त श्रवण पुत्र केसरा निवासी नाकोला को बाद पुछताछ गिरफतार कर पानी की मोटर को बरामद किया जाकर अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीम सदस्यः पवनसिह थानाधिकारी, कोटडा, कालुलाल स.उ.नि., महेन्द्र कानि.1604, अशोक कानि.448, . दशरथ कानि.1747, 06. हर्षित प्रशिक्षु कानि.917

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!