चित्तौड़गढ़ की बैंककर्मी बेटी ने केबीसी में जीते पचास साल, जीत सकती है 75 लाख या इससे भी अधिक धन राशि

उदयपुर, संवाद सूत्र। चित्तौड़गढ़ की बैंककर्मी सोनू भारती नागदा सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर पहुंचने के साथ पचास लाख रुपए जीत चुकी है। उसका खेल अभी बाकी है और वह 75 लाख या इससे अधिक धन राशि जीत सकती है। वह इस शो के माध्यम से करोड़पति बन पाएगी या नहीं गुरुवार रात को पता लगेगा।
चित्तौड़गढ़ के मधुवन इलाके की रहने वाली 30 वर्षीया सोनू भारती नागदा का प्रीमियम सोनी चैनल पर चल रहा है, जिसमें वह 75 लाख रुपए के 15 वें सवाल पर अटकती हुई दिखाई दे रही है और उसके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची है। सोनू चित्तौड़गढ़ जिले के शंभुपुरा स्थित बडौदा ग्रामीण बैंक में बतौर कैशियर सेवारत है। उदयपुर और भीलवाड़ा में अध्ययन करने वाले बैंक सेवा में आने वाली सोनू की जीत को लेकर चित्तौड़गढ़ में उनके परिजन बेहद खुश हैं।
बिग बी ने पूछा उसके नामों के पीछे का कारण
प्रोमो में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन सोनू से उसके दो नामों के बारे में सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि उसका नाम माता—पिता ने सोनू भारती किस वजह से रखा। जिसमें सोनू ने जबाव दिया कि नानाजी का कहना था कि उनके घर लक्ष्मी आई है और बेटी का नाम मां लक्ष्मी के उपर हो, जबकि उसका जन्म हुआ तब गायक सोनू निगम से उनके दादाजी बेहद प्रभावित थे। इस पर पिता गोविन्द नागदा ने संयुक्त रूप से उसका नाम सोनू भारती रख दिया। अमिताभ बच्चन ने सोनू से बैंक फ्राड से बचने के बारे में जानकारी ली और नकली नोट पहचानने के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने पांच सो नोट मंगवारकर टिप्स भी दिए। सोनू ने अमिताभ को बताया कि वह पांच सौ नोट हाथ में लेकर उसे फील करें। सोनू ने बताया कि वे कौन—कौन सी चीज हैं, जो असली नोट की पहचान होती हैं। उन्होंने बताया कि बैंक कभी फोन पर पर्सनल जानकारी नहीं पूछता है। बैंक हमेशा कस्टमर से जानकारी लेने के लिए ब्रांच में बुलाता है।
बेटियों की पढ़ाई के लिए 22 साल पहले पिता नीमच से आए थे चित्तौड़गढ़
सोनू के पिता गोविंद नागदा मूलत: नीमच के रहने वाले हैं। बेटियों की पढ़ाई के लिए वह 22 साल ने बताया की बेटियों की अच्छी एजुकेशन के लिए 22 साल पहले नीमच से चित्तौड़गढ़ आ गए थे। स्कूली शिक्षा चित्तौड़गढ़ से पूरी करने के बाद सोनू ने 2012 में भीलवाड़ा से बीटेक किया और बाद में उदयपुर से एमटेक। इससे पहले भीलवाड़ा की कृषि मंडी में हम्माली करने वाला मोहसिन खान भी केबीसी में पहुंचने वाला भाग्यशाली व्यक्ति रहा था।
फोटो … सोनू भारती। सौजन्य इंटरनेट मीडिया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!