चार साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना भीण्डरः- पुलिस थाना भीण्डर के प्रकरण में वांछित चार साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश अजय पिता प्रताप निवासी पूर, तहसील बवानीखेड़ा, जिला भिवानी हरियाणा को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार किया।
घटना विवरणः-दिनांक 20.10.2018 को श्री हिम्मत सिंह सउनि पुलिस थाना भीण्डर मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी रेल्वे स्टेशन भीण्डर पर मुखबीर की सूचना के अनुसार मिनी कन्टेनर में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध अग्रेजी शराब की विभिन्न वैरायटी के कुल 363 कार्टुन पकड़े जाकर मिनी कन्टेनर के चालक भूरा सिंह पिता बहोरन सिंह रावत निवासी नगला, जनुथर, तहसील डीग, जिला भरतपुर हाल बसाई, सेक्टर 9 गुडगाॅव हरियाणा व खलासी संदीप कुमार पिता ओमवीर सिंह निवासी लाल गढी, तहसील खैर, थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उतरप्रदेश हाल बसाई सेक्टर 9 गुडगाॅव हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर दोनो अभियुक्तो को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर जेसी

करवाया गया था। इसी मुकदमें में जब्तशुदा मिनी कन्टेनर का वाहन स्वामी घटना के बाद से अपनी सकुनत से फरार चल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयपुर व श्री रविन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपर विजन में श्री देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी भीण्डर मय टीम द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान जानकारी में आया कि उक्त अभियुक्त पुलिस थाना लौहारु जिला भिवानी (हरियाणा) के आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार हो जिला कारागृह भिवानी में निरुद्व है। जिस पर टीम द्वारा चार साल से फरार, पांच हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त अजय पिता प्रताप निवासी पूर तहसील बवानी खेड़ा, जिला भिवानी हरियाणा को दिनांक 23.05.2022 को जिला कारागृह भिवानी हरियाणा से जरिये प्रोडक्शन वारण्ट के गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान कल दिनांक 24.05.2022 को न्यायालय  में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

टीम सदस्यः-

  1. श्री पर्वत सिंह सउनि।
  2. श्री हिंगलाजदान कानि.1610।
  3. श्री दशरथ कानि. 2037।
  4. श्री अनिल कानि. जिला स्पेशल टीम सदस्य।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!