गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों में करीब 10 प्रकरण लूटपाट व मारपीट के दर्ज है
थाना हाथीपोलः- दिनाकं 09.09.2022 को प्रार्थी अनिकेत सिंह पिता सरोज सिंह निवासी 478 क् ब्लाॅक, चित्रकूट नगर, सुखेर, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैं आज दिनांक 09.09.2022 को करीब सायं 5बजे राताखेत से ट्यूशन के बाद वापस मेरी स्कूटी से घर चित्रकूट नगर जा रहा था। स्वरूप सागर से नीचे, रेलवे कॉलोनी, राणा जी मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचा कि एक स्प्लेंडर बाइक पर 03 लड़के आये और स्कूटी के आगे अपनी बाईक को लगा मुझे रोक कर मेरी जेब से वन प्लस कंपनी का फोन छीन लिया। जब मैंने मोबाइल वापस मांगा तो मेरे साथ गाली गलौज करते हुए जिसने मोबाइल छीना उस लड़के ने मेरे दाहिने पैर के जाँघ पर चाकू मार दिया। जिससे मेरे पैर से काफी खून निकलने लगा। उसके बाद तीनों लड़के मेरा मोबाइल लेकर मुझे रोड पर पटक कर गिरजा व्यास बंगले की तरफ भाग गए। एक राहगीर ने मुझे अम्बामाता सैटेलाइट हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती करवाया। इनमें से एक लड़के को मैंने एकलव्य कॉलोनी में जब हम किराए पर रहते थे तब देखा था इसलिए उसको शक्ल से जानता हूं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 147/2022 मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर ठाकुर चद्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग व आसूचना के आधार पर प्रकरण में अली पुरा, आयड नदी के पास से प्रवीण सिहं उर्फ टाइगर पिता फतह सिहं को डिटेन किया गया। अभियुक्त ने पुछताछ में उक्त घटना करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों मंे करीब 10 प्रकरण लूटपाट व मारपीट के दर्ज है। अभियुक्त पकडे जाने के डर से मोबाईल फोन नही रखता है। घटना करने के बाद अभियुक्त राह चलते लोगो के फोन से दोस्तो को फोन कर मिलने की जगह बता मौके से गायब हो जाता है व स्वय की इंस्टाग्राम आईडी को मौके पर कोई व्यक्ति मिलता है तो उसको विश्वास में लेकर उसके मोबाइल में ऑपन कर साथी अभियुक्तों को जो भी मैसेज पहुचाना होता है वह भेजकर आईडी बदं कर देता है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यःयोगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, उम्मेदी लाल उ.नि. , निसार मोहम्मद हैड कानि.2436, मोहम्मद अतहर हैड कानि.741, लोकेश गुर्जर कानि.2436, धर्मपाल कानि.2670, हेमेन्द्र सिहं कानि.1979।
विशेष भूमिकाः लोकेश गुर्जर कानि.2436, हेमेन्द्र सिहं कानि.1979 व धर्मपाल कानि.2670।