चंगेड़ी में भामाशाहों के सहयोग से निर्मित जल मंदिर एवं साइकिल स्टेण्ड का किया लोकार्पण

फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाहों के सहयोग से निर्मित जल मंदिर एवं साइकिल स्टेण्ड का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता मावली के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की जबकि सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस अवसर पर वदाम जल मंदिर के भामाशाह रमेशचन्द्र सामोता एवं साइकिल स्टेण्ड के भामाशाह माधवलाल धोलिया,भामाशाह मोहनलाल जाट बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। श्रीमती वदाम देवी सामोता,प्रधानाचार्य वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी,सचिव प्रदीपसिंह नेगी,डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,ईंटाली पीईईओ मनोज कुमार समदानी,आमली पीईईओ मीठालाल लौहार,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,भामाशाह चम्पालाल जाट आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। चंगेड़ी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार व स्टाफ ने अतिथियों एवं भामाशाहों का पगड़ी,तिलक एवं उपरने द्वारा स्वागत किया। भामाशाह रमेश सामोता,माधवलाल धोलिया एवं मोहनलाल चवेल का भामाशाह सम्मान पत्र द्वारा सीबीईओ सुथार एवं अन्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती मधुबाला चाष्टा द्वारा किया गया। भामाशाहों के प्रेरक कमलाशंकर दाधीच,मोहनलाल लौहार व सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। स्कूली  बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रकाश कोठारी, अशोक पालीवाल,संतोष गुप्ता,गणेशलाल जाट,पीईईओ स्कूलों के संस्था प्रधान,कमल सोनी आदि उपस्थित थे। भामाशाहों एवं अतिथियों को स्नेहभोज दिया गया। संचालन माधवलाल गाडरी ने किया।
फोटोः1 जल मंदिर का लोकार्पण करते भामाशाह,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य। फोटोः विकास चावड़ा
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!