उदयपुर। घुमंतू जातियों बंधुओं के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन व कल्याण के कार्य में लगे “घुमंतू जाति उत्थान न्यास” की उदयपुर इकाई द्वारा उदयपुर शहर की सेक्टर 5 स्थित बंजारा बस्ती में बंजारा समाज के बालक बालिकाओं में शिक्षा व संस्कार के उद्देश्य को लेकर नवीन “बाल संस्कार केंद्र” का प्रारंभ किया गया । जिसमें बंजारा समाज के बालक-बालिका निशुल्क अध्ययन हेतु आएंगे। इस अवसर पर 37 बालक बालिका का पंजीयन किया गया इस अवसर पर बालको के साथ उनकी माताओ की भी उपस्थित थी । केंद्र का संचालन बंजारा समाज की ही b.Ed की हुई बहिन संचालित करेगी।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रांत सह घुमंतू कार्य प्रमुख पुष्कर लोहार तथा उदयपुर विभाग घुमंतू कार्य प्रमुख नरेश नागदा, विभाग संपर्क प्रमुख डॉ.शिव शर्मा ,बाल कल्याण व सेवा में लगे संजीवनी छात्रावास के संचालक रमेश गिरी , समाजसेवी अधिवक्ता सुरेंद्र पालीवाल तथा किशन बंजारा, संस्कार केंद्र प्रमुख आशीष आदि उपस्थित थे। विदित रहे उदयपुर में पिछले दिनों ढिकली गांव में बागरी समाज में इसी प्रकार का एक बाल संस्कार केंद्र प्रारंभ किया गया तथा शीघ्र ही शहर रंगास्वामी,कालबेलिया,गाडियां लोहार आदि समाज में घुमंतू जाति उत्थान न्यास के द्वारा बाल संस्कार केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे।