उदयपुर, 22 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर द्वारा राजस्थान महिला गेलडा विद्यालय में जारी ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर में बुधवार को दर्शक दीर्घा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी के ओएसडी सुरेश खटीक थे व विशिष्ट अतिथि डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा, समाजसेवी देवेंद्र सिंह शक्तावत, डॉ दिव्यप्रभा नागर दामोदर प्रसाद शर्मा थे।
अतिथियों ने इस शिविर में करवाई गई गतिविधियों एवं कार्यों का अवलोकन किया और स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की। सहायक राज्य संगठन आयुक्त सुरेंद्र कुमार पांडे ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उमेश माली ने किया। शिविर संचालिका विजय लक्ष्मी वर्मा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर अंजना शर्मा, देव रावत, कमल अरोड़ा फकीर मोहम्मद, मनीषा पंड्या, महेश गंधर्व, मनीष शर्मा, यशोदा वैष्णव, मेघा चौहान, लक्षिता एवं आसमा, आदि मौजूद रहे।