मतदाताओं में दिखा उत्साह
उदयपुर 1 दिसंबर। लोकतंत्र को सृदृढ बनाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूक, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्वक सहभागिता को सुनिश्चित करने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु चुनाव पाठशाला के तहत ग्राम पंचायतों पर स्थित ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से गुरुवार को डिजिटल चौपाल का आयोजन कराया गया। इस डिजिटल चौपाल में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों पर स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों पर आमजन को भारत निर्वाचन आयोग के डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आमजन को मतदाता पंजीकरण एवं आम चुनाव की सम्पूर्ण जानकारी विडियो के जरिए दी गई।