ग्राम्यांचलों में महोत्सव का रूप ले चुका है राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक

उदयपुर 31 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा नवाचार के रूप में आरंभ किए गए ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम्यांचल में अब महोत्सव का रूप ले चुका है जिसमें हर उम्र के लोगों ने अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन कर पूर्ण उमंग और दम-खम के साथ जीतने का जज्बा दिखाया है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलने के साथ ही खेल के माध्यम से अपने सुनहरे भविष्य को निखारने के लिए एक मंच भी मिला है साथ ही उम्रदराज लोगों ने भी खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इसमें रुचि दिखाई है।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस आयोजन के दौरान बालक वर्ग के साथ बालिका वर्ग भी पूर्ण उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन कर रहा है। कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल व हॉकी जैसी प्रतियोगिता में महिलाएं व बालिकाएं पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रही है। हुसैन ने बताया कि जिला कलक्टर के प्रयासों से उदयपुर जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बालक-बालिकाओं को हॉकी स्टिक व बॉल उपलब्ध कराई, जिसका युवा वर्ग समुचित उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!