ग्रन्थ प्रकाशन में वित्तीय सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर, 29 नवंबर। माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान द्वारा राजस्थान के जनजाति समुदायों के सर्वांगीण विकास हेतु सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक उन्नयन से संबंधी उपयोगी शोध कार्य मौलिक पाण्डुलिपि को प्रतिष्ठित प्रकाशकों/मुद्रकों से प्रकाशित करवाये जाने हेतु प्रकाशन सहायता योजनान्तर्गत आवेदन 31 दिसंबर तक आमंत्रित किए हैं।
टीआरआई निदेश महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि आवेदन सादे कागज पर प्रकाशित करवाई जाने वाली पाण्डूलिपि मय सारांश (अधिकतम 2000 शब्द) सम्पर्क सूत्र, पाण्डुलिपि की मौलिकता के प्रमाण पत्र सहित संस्थान में कार्यालय में दिनांक 31 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते है, साथ ही प्रकाशन की पूर्ण योजना, प्रकाशन हेतु प्रतियों की संख्या, प्रतिष्ठित प्रकाशन/मुद्रक नाम और पता कागज की किस्म, आवरण सज्जा, प्रकाशन की अनुमानित लागत (प्रकाशक का कोटेशन) एवं प्रकाशन में लगने वाला समय, पुस्तक का टाईटल आदि का समग्र विवरण प्रस्तुत करना होगा।
–000–
पुरुष नसबंदी पखवाड़े में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
उदयपुर, 29 नवंबर। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु जारी पुरुष नसबंदी पखवाड़े में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रागिनी अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जागरूकता लाने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों मे पुरुष लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं प्रदान की जा रही है, वहीं जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस वर्ष सभी गतिविधियां, ‘अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी‘ की अवधारणा पर आयोजित की जाएगी। अभियान में प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 नवंबर से 27 नवंबर तक मनाया गया एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर से मनाया जा रहा है जो 4 दिसंबर तक जारी रहेंगा।
डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क कर पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता व परिवार नियोजन उपलब्ध साधनों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सेवा वितरण सप्ताह में सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित टीमें तैनात की गई है तथा इस सप्ताह में 4 दिसंबर तक सुंदर सिंह भण्डारी सेटेलाईट हॉस्पिटल चांदपोल, सलूंबर, भींडर, सेटेलाईट हॉस्पिटल वल्लभनगर, 30 नवंबर व 2 दिसंबर को सीएचसी नाई व मावली, 30 नवंबर को सीएचसी गोगुन्दा व सराडा, 1 दिसंबर को सीएचसी झाड़ोल (फलासिया), 2 दिसंबर को ऋषभदेव व बडगांव एवं 3 दिसंबर को कोटडा में मेगा पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!