गुरू पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,

जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अनुष्का ग्रुप द्वारा आज गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया, संस्थान के सभी सदस्यों एवं छात्रो ने इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया साथ ही संस्थान के छात्र खुशबू, दीपक, यश, लक्षित, चेष्ठा, गरिमा, सुमन, कोमल ने गुरु के चरण स्पर्श करके उनके बारें में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की दुनियां में आने के बाद जो सही मार्ग पर चलना, जीवन को सही मायने में जीना सिखाता है, जीवन जीने का उद्देशय, परमात्मा और इस दुनिया का ज्ञान बताता है वही गुरु होता है| अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने सभी विद्यार्थियों को बताया की गुरु के बिना एक विद्यार्थी अपने जीवन के सही पथ पर नही चल सकता एवं सही राह दिखाने के लिए एक विद्यार्थी को गुरु की जरुरत रहती है|

साथ ही आज संस्थान पर UPSC-2021 परीक्षा में AIR-312 प्राप्त करने वाले उदयपुर के चिराग मेहता ने विद्यार्थीयों को सफलता प्राप्त करने के रोचक तथ्य बताएं| इस कार्यक्रम में संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने सभी को गुरुपूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गुरुजनों को उपर्ना एवं भेट स्वरुप पेन प्रदान कर उनकी निःस्वार्थ सेवाओ के लिए सम्मानिंत किया|
कार्यक्रम के अंत में संस्थान से भूपेश परमार सर द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों, गुरुजनों एवं छात्रो का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थीयों को कहाँ गया की “निरंतर परिश्रम करते रहिये सफलता एक दिन आपके कदम जरुर चूमेंगी| कार्यक्रम के दौरान संस्थान से  जीतेन्द्र मेनारिया, प्रणय जैन, हेमंत बाबेल, हर्षिल कुमावत, गोपाल प्रजापत, शैलेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र वैष्णव, गोविंद मालवीय, चंद्रप्रकाश शर्मा, मनोज कनोडिया, अंतेश शर्मा, आशीष गांधी, प्रतिभा शर्मा, मयंक गुप्ता, राहुल लोढा, रविन्द्र सैनी, गौरीशंकर, मीनल शर्मा, गिरिजा सालवी, निर्मल एवं अन्य सभी सदस्यगण विद्यार्थी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!