गांधी ग्राउंड में सर्वधर्म प्रार्थना की गूंज

 उदयपुर 1 अगस्त। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा उदयपुर में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन की शाम सर्वधर्म प्रार्थना के नाम रही। इस दौरान गांधी ग्राउंड सभी धर्मों की प्रार्थनाओं की स्वर लहरियों से गूंजता रहा।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष सहित अन्य अधिकारी एवं संभाग के समस्त छह जिलों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे। मंच से सभी धर्मों की प्रार्थनाओं का गायन हुआ एवं सभी धर्मों में सद्भाव रखने हेतु संदेश दिया गया। संभागियों के साथ कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी प्रार्थनाओं को गुनगुनाया। संध्याकाल में लगभग एक घंटे तक चली सामूहिक प्रार्थना गायन से माहौल आध्यात्मिक हो उठा। प्रार्थना सभा के दौरान गांधी ग्राउंड में खेलने और योग करने पहुंचे लोग भी प्रार्थनाओं की स्वर लहरियों से सम्मोहित हो उठे और प्रार्थनाओं को गुनगुनाते हुए नजर आए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!