प्रतापगढ़ 4 अक्टूबर। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में गाँधी जयन्ति के उपलक्ष्य में गाँधी सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 4 अक्टूबर, मंगलवार को गाँधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नोडल प्राचार्य प्रो. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देषानुसार गाँधी सप्ताह के अन्तर्गत गाँधी जीवन दर्षन व विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में दोनों ही राजकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर भाग लिया। प्रतियोगिता में निलेश सुथार, सुमन कुंवर सिसोदिया, विजयपाल सिंह, विद्या गायरी तथा अनुराग वैष्णव ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सुमन कुंवर सिसोदिया को प्रथम, विजय पाल सिंह को द्वितीय एवं निलेश सुथार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार नायक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गाँधीजी के जीवन के आदर्षो को जीवन में उतारने का आह्वान किया। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक प्रवीण कुमार जैन ने गाँधीजी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. बनवारी लाल मीणा ने गाँधीजी के जीवन दर्षन पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों से देष के अच्छे नागरिक बनकर देष के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
भाषण प्रतियोगिता में विषिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी उदयलाल अहिर, महाविद्यालय सह आचार्य डॉ. एस.एम. रॉय, डॉ. मोहनलाल मेघवाल, डॉ. मुन्नालाल मीणा, गोपाललाल सालवी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय के विद्या संबल योजनान्तर्गत नियुक्त व्याख्याताओं तथा मंत्रालयिक कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
—
गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता बुधवार को
प्रतापगढ़, 4 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी जयन्ती 02 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे। इसी के तहत 5 अक्टूबर, बुधवार को गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता उपखण्ड स्तर पर आयोजित होगी।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि 6 अक्टूबर को गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है पर विषय पर जिला स्तर पर राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़ ऑडिटोरियम में सेमीनार का आयोजन होगा, 7 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से जिला स्तर पर पीस मैराथन का आयोजन महात्मा गांधी चौराहा नगर परिषद से कोर्ट परिसर के बाहर भगतसिंह प्रतिमा तक करने व बाद में राष्ट्रगान के साथ समापन करने एवं 8 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से जिला स्तरीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए गांधी जीवन पर प्रष्नोत्तरी का आयोजन हरिष आंजना महाविद्यालय छोटीसादड़ी में आयोजन होगा।
—
अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर प्रतापगढ़ विद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी
प्रतापगढ़, 4 अक्टूबर। गांधी जयंती कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर के निर्देषानुसार सोमवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर शिक्षकों, वरिष्ठ नागरिक और खेल प्रेमियों द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जैन और विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद जाकिर हुसैन ने की। श्री हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में गांधीजी के विचारों को अंगीकार करना बहुत आवश्यक है ताकि समाज में सर्वधर्म समभाव की भावना पैदा हो और अहिंसा परमो धर्म का रास्ता अपनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि गांधी जैसा व्यक्तित्व इस युग में पैदा होना संभव नहीं है, उनके विचारों को उनके संस्कारों को अंगीकार करना आवश्यक है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा ने गांधी दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि समाज में अहिंसा की चेतना फैलाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राधेश्याम रैदास मांगीलाल शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, देवीलाल मीणा सहित कई नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
—
माह अक्टूबर में आयोजित होगी जनसुनवाई
प्रतापगढ़ 4 अक्टूबर। जिले भर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 6 अक्टूबर, प्रथम गुरुवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने आदेष जारी कर बताया कि इसी तरह से द्वितीय गुरूवार को 13 अक्टूबर को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं 20 अक्टूबर, तृतीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन भाग लेंगे।
—
स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में नियमित प्रवेष के लिए अंतिम तिथि 6 अक्टूबर
प्रतापगढ़, 4 अक्टूबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में नियमित रूप से प्रवेष लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 अक्टूबर तक ई-मित्र के माध्यम से अपना ऑनलाइन प्रवेष के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में नियमित रूप से प्रवेष के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन किया होगा, उनकी अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाषन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 15 अक्टूबर तक की जाएगी। ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। प्रवेषित अभ्यर्थियों की प्रथम सूची की प्रकाषन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में नियमित प्रवेषित अभ्यर्थियों का षिक्षण कार्य 18 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ हो जाएगा।