ग़ुस्से की एक चिंगारी ने बुझा दिया घर का चिराग़ – छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान

डूंगरपुर, 04 मार्च. डूंगरपुर के राजपुर मोहल्ले में सोमवार रात एक मामूली विवाद ने बड़े भाई की जान ले ली। आपसी कहासुनी में छोटे भाई ने ग़ुस्से में आकर बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों भाई झालावाड़ के रहने वाले थे और रंग-रोगन का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। डूंगरपुर के राजपुर मोहल्ले में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक छोटे से विवाद ने दो भाइयों के रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ दिया। झालावाड़ जिले के कुकलवाड़ा निवासी राजमल उर्फ राजू (40) और उसका छोटा भाई तेजाराम साथ में रंग-रोगन का काम करते थे और एक किराए के मकान में रहते थे। सोमवार रात दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर बहस हुई, जो धीरे-धीरे तकरार में बदल गई। गुस्से में आकर छोटे भाई तेजाराम ने चाकू उठाया और बड़े भाई राजमल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट और कमर पर चाकू लगने से राजमल गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मकान मालिक दौड़कर आया और तुरंत राजमल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और मंगलवार को वे डूंगरपुर पहुंचे। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है कि आखिर दोनों भाइयों के बीच ऐसा क्या हुआ कि एक ने दूसरे की जान ले ली।

क्रोध बना काल – एक लम्हे की भूल, ज़िंदगी भर का पछतावा : कहा जाता है कि गुस्से में लिए गए फैसले अक्सर जीवनभर की तबाही का कारण बन जाते हैं। राजपुर मोहल्ले में हुई यह घटना इसी की मिसाल है। अगर छोटे भाई तेजाराम ने गुस्से पर काबू रखा होता, तो आज वह सलाखों के पीछे नहीं होता और उसका बड़ा भाई जिंदा होता। एक चिंगारी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया, अब तेजाराम को अपने ही भाई की हत्या के बोझ के साथ जीना होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!