गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ…धूमधाम से किया गया विसर्जन

उदयपुर। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… शहर में आज दस दिवसीय गणपति महोत्सव भगवान गणेश के विसर्जन के साथ हुआ संपन्न। शहर में चारों और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरसे तू जल्दी आ.. के जय घोष के साथ भगवान गणेश का विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया विसर्जन।


जिसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे। हर तरफ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी। गाजे-बाजे, साउण्ड सिस्टम के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।


हाथीपोल स्थित मावागणेश जी का हाथीपोल नवयवुक मण्डल द्वारा भगवान गणेश का विसर्जन किया गया। दसों दिन भगवान गणेश का नित्य नया श्रृंगार धरा उनका मनमोहक प्रसाद मोदक का भोग लगया गया। अलग अलग दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं क्षेत्रीय महिलाओं ने भगवान गणेश के भजन गाये।
शहर में चारों और बुद्धि और ऋद्धि-सिद्धि के दाता से अगले वर्ष फिर से आने की कामना करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गौरी पुत्र गणेश को विदाई दी गई। आज प्रातः से ही शुभ मुहूर्त में गजानन को विधि पूर्वक जल में विसर्जित किया गया विसर्जन से पूर्व उनकी दिव्य आरती कर उनको अबीर और गुलाल के साथ विदाई मंगल गीत गाते हुए विदा किया। लोगों की मान्यता है कि बप्पा अपने सभी कष्टों को ले जाते हैं और घर में सुख- समृद्धि का वास होता है।

शोभायात्रा में साउंड सिस्टम के प्रतिबंध को लेकर बजरंग सेना मेवाड़ का रोष
आए दिन होने वाले हिंदू समाज के कार्यक्रमों मैं शोभायात्रा जुलूस में बार-बार साउंड सिस्टम को लेकर प्रशासन की ओर से रोक लगाने पर आज एडीएम सिटी से भी गणपति मंडल के सानिध्य में ज्ञापन भी दिया गया की बिना साउंड सिस्टम के शोभा यात्रा कैसे निकाले, बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहां की बार-बार हमारे ही कार्यक्रमों में रोक लगाना सरकार हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही है क्योंकि प्रशासन द्वारा भी बार-बार सरकार को लेकर बहानेबाजी कर दी जाती है, हम सरकार से मांग करते हैं कि हिंदू समाज के जुलूस एवं कार्यक्रमों में होने वाली पाबंदियों को तुरंत हटाया जाए आज भी गणेश विसर्जन पर भी साउंड सिस्टम को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अपनाने को भी गलत बताया, इस बात की शिकायत नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से भी फोन पर बात कर रोष जताया की अन्यथा हिंदू संगठनों को आंदोलन करना पड़ेगा.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!