10 हजार से अधिक कावड़िये लेेगे भाग कावड तैयार करने का कार्य ष्युद्ध स्तर पर जारी
उदयपुर 17 जुलाई / मेवाड़ में अच्छी बारिष एवं देष में सुख समृद्धि की कामना को लेकर 2006 में षिव महोत्सव समिति की ओर से 50 कार्यकर्ताओं के साथ प्रांरभ की गई उदयपुर से उभयेष्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा ने आज अपना विराट स्वरूप ले लिया है। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि 2019 में 08 हजार कावड़ियो ने महादेव का अभिषेक किया। कई कावड़िये बिना कावड के भी पेदल उभयेष्वर महादेव तक गये।
शर्मा ने बताया कि गंगु परिसर में बने भवन में आगामी 02 अगस्त को निकाली जाने वाली 17वीं कावड़ यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई। कार्यकर्ता अपनी सुविधा अनुसार समय निकाल कर सुबह से शाम तक कावड तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे है। पिछले दो वर्ष वैष्विक महामारी कोरोना के कारण सांकेतिक यात्रा निकाली गई जिसमें समिति के निर्धारित कार्यकर्ताओं ने महादेव का अभिषेक किया। इस बार कावड़ियों में भारी उत्साह को देखते हुए 10 हजार कावड तैयार की जायेगी। कावड तैयार करने में समिति केे एडवोकेट रामकृपा शर्मा, मान सिंह हाडा, महेष भावसार, सुरेष रावत , कृष्णकांत कुमावत, गोपाल कृष्ण रावल, शेखर रावल, पुष्कार दवे, शंकर भील, नीतिष पुरोहित, तीरथ सिंह, गौरव त्रिवेदी, सुमित सेठ, लोचन शर्मा, हर्षल हाड़, रोषन नाथ सहित कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं। कावड यात्रा को सफल बनाने एवं आमजन का जोडने के उद्देश्य से 27 अगस्त से सात दिवसीय जनजागरण कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा।