गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 17 वी कावड यात्रा आगामी 02 अगस्त को

उदयपुर 07 जुलाई / षिव महोत्सव समिति की बैठक गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड परिसर में अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की नाग पंचमी आगामी 02 अगस्त, समिति द्वारा गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 17वीं कावड यात्रा निकाली जायेगी। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पिछले दो वर्ष सांकेतिक कावड यात्रा निकाली गई। बैठक में कावड यात्रा को हर्षोल्लास के साथ आयोजित करने, यात्रा के तहत सात दिवसीय समारोह का आयोजन, शहर के सभी सामाजिक, राजनीतिक , धार्मिक संगठनों की भागीदारी रहे इस पर चर्चा की गई। बैठक में पुरूषोतम पाराशर, नवीन व्यास, प्रवीण औदिच्य, महेश भावसार, गिरिश शर्मा, मानसिंह हाडा, सुरेश रावत, नीतिश पुरोहित, गोपाल औदिच्य, सुमित सेठ, पुष्कर लाल दवे, शेखर रावल, एडवोकेट रामकृपा शर्मा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने कावड यात्रा को सफल बनाने एवं आमजन का जोडने के उद्देश्य से अपने सुझाव दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!