राजस्थान विद्यापीठ – अन्तर महाविद्यालय खेलकूल प्रतियोगिता आगाज
कब्बडी शारीरिक और मानसिक संतुलन का खेल …….
कबड्डी में श्रमजीवी महाविद्यालय रही प्रथम स्थान पर
उदयपुर 14 नवम्बर / आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्रो. सरोज गर्ग, स्पोट्स बोर्ड सचिव डाॅ. भवानी पाल सिंह राठौड, डाॅ. दिलीप सिंह चैहान, डाॅ. संतोष लाम्बा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि कबड्डी मानसिक संतुलन व बुद्धिमत्ता का खेल है। जिसमें खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता व सतर्कता की कसौटी पर परखा जाता है । सारंगदेवोत ने कहा कि वर्तमान में खेल कोई भी हो खिलाड़ी को बड़ी मेहनत और बड़ी प्रतिस्पर्धा में अपने आपको साबित करना होता है जिसके परिणाम स्वरुप मवह रातोंरात एक सफलता के शिखर को छू सकता है।
इनके बीच हुआ मुकाबला:-
डाॅ. रोहित कुमावत ने बताया कि पहला मुकाबला लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं एमबीए की टीम के मध्य खेला गया जिसमें लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम विजेता रही। दूसरे मुकाबले में एग्रीकल्चर औऱ होमियोपेथी कॉलेज के बीच हुए मुकाबले में एग्रीकल्चर विजयी हुआ। फाईनल हुए रोमांचक मैच में श्रमजीवी महाविद्यालय 21 पोईंट लेकर प्रथम व फिजिकल एंड योगा महाविद्यालय 10 पोईंट लेकर द्वितिय स्थान पर रही।
मंगलवार को अंतर महाविद्यालयी वालीबाॅल प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ राजन सूद, डॉ रचना राठौड़, डॉ बलिदान जैन,सहायक रजिस्टर सुभाष बोहरा,डॉ अमी राठौड़, डॉ सुनीता मुरडिया, ,डॉ अपर्णा श्रीवास्तव ,डॉ सुभाष पुरोहित सहित कई डीन डायरेक्टर्स कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमावत ने किया।