उदयपुर। थाना सविना जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा जुआ-सट्टा खेलने वालों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में दलपत सिंह थानाधिकारी सविना मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से आज दिनांक 01.11.2022 को टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में आॅनलाईन सट्टा लगाते हुए असलम हुसैन उर्फ मुन्ना पुत्र सुल्तानजी निवासी 33, नवचेतना स्कूल के पीछे, रोशन जी बाडी, सेक्टर 12, बरकत काॅलोनी, सविना, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से सट्टा लगाने में प्रयुक्त मोबाइल व लाखों के हिसाब की पर्ची को जब्त किया जाकर मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः दलपत सिंह थानाधिकारी सविना, अखिलेश्वर हैडकानि.1203 , लालूराम कानि.2459, रामकुमार कानि.355, जितेन्द्र कानि.1917।