उदयपुर 15 सितंबर। आगामी 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के तहत आरंभ होने वाले कोटड़ा महोत्सव को सफल तथा भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। मौका मुआयना करने के पश्चात् आयोजन स्थल के रूप में कृषि उपज मण्डी कोटड़ा तथा जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर का चयन किया गया। पूर्व में आयोजित तैयारी बैठक में लिए गए निर्णयानुसार कोटड़ा महोत्सव में जनजाति कलाओं का प्रदर्शन, जनजाति पारम्परिक खेलकूद, कोटड़ा की संस्कृति यथा रहन-सहन, वेशभूषा, आभूषणों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, काष्ठ, बांस एवं भित्ति चित्रों की कार्यशाला, स्वयं सहायता समूहों के कार्यों का प्रदर्शन, वन औषधियों द्वारा उपचार, सीताफल की किस्मों को प्रमोट करना, कोटड़ा के प्राकृतिक सौंदर्य को दिखाने के लिए वन क्षेत्र का भ्रमण करवाना, राजकीय योजनाओं की प्रदर्शनी करने आदि से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें विभिन्न प्रभार सौंपे हैं।
इनको सौपा दायित्व
आदेश के अनुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त पर्वत सिंह चुण्डावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रदर्शनी एवं स्टॉल आवंटन के लिए अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को, समस्त विभागों से समन्वय, टेन्ट एवं भोजन व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी कोटड़ा हनुमान सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी श्रीमती बिजल सुराणा तथा कोटड़ा के विकास अधिकारी धनपत सिंह राव को, लोक कला एवं संस्कृति के दलों का चयन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए निदेशक लोक कला मण्डल लईक हुसैन, उप निदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना तथा टीआरआई के कलाकार दिनेश उपाध्याय को, पर्यटन उप निदेशक को ब्रॉशर, आमंत्रण कार्ड, पेंपलेट तैयार करना, कार्यक्रम आयोजन के लिए इवेंट एजेंसी का निर्धारण, विदेशी पर्यटकों एवं लोक कलाकारों को महोत्सव के दौरान कोटड़ा लाने आदि व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया है।
इसी प्रकार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया को कलाकारों, पर्यटकों एवं मीडिया के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था करने, मंच संचालन एवं इवेंट वाईज मिनट टू मिनट कार्यक्रम के लिए लोक कला मंडल निदेशक व रॉकवुड स्कूल के ड्रामा टीचर प्रभुध पाण्डेय, वन उत्पादन एवं हर्बल प्रोडक्ट की प्रदर्शनी, गेस्ट हाउस कोटड़ा व पानरवा की उपलब्धता, कैंपेनिंग एवं वन ऐडवेंचर आदि व्यवस्था के लिए उप वन संरक्षक वन्यजीव अजय चित्तौड़ा एवं उपवन संरक्षक (उत्तर) सुधांग शशि को, कृषि उपज मंडी के सचिव मदन गुर्जर को मंडी स्थल को कार्यक्रम हेतु तैयार करवाना, प्रधानाचार्य ईएमआरएस कोटड़ा को जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर को कार्यक्रम हेतु तैयार करवाना, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाडि़या को स्वयं सहायता समूह वन धन योजना, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन को खेलकूद संबंधी कार्यक्रम कराने, उप निदेशक उद्यान के.एन. सिंह को सीताफल प्रदर्शनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामणिया को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने तथा जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं डॉक्यूमेंटेशन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं।