कोटड़ा ब्लॉक में एन्थ्रोपोमेट्री उपकरण वितरित

उदयपुर, 25 मई। महिला एवं बाल विकास परियोजना कोटड़ा एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व सेवा मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में ख़ुशी परियोजना के तहत कोटड़ा ब्लॉक के 70 आंगनबाड़ी केंद्र व 30 सब सेंटर पर एन्थ्रोपोमेट्री उपकरण वितरित किये गय।
कोटड़ा ब्लॉक सीडीपीओ श्रीमती गरिमा उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.बुनकर व विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ने एन्थ्रोकिट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर ब्लॉक समस्त ग्राम विकास अधिकारी, सेवा मंदिर से विष्णु शर्मा, हरीश लोहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीडीपीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र को सशक्त बनाना है। इन एन्थ्रोपोमेट्री उपकरण में स्टेडियोमीटर, इन्फैंटोमीटर व वजन मशीन शामिल है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!